अग्निशमन आफिसर को तीन दिन का रिमांड

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

बद्दी में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने पकड़ा था रंगे हाथ, सोलन कोर्ट में किया था पेश

बददी – विजिलेंस द्वारा बद्दी में रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए अग्निशमन अधिकारी को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर  भेज दिया है। रविवार शाम को विजिलेंस ने आरोपी अधिकारी को सोलन कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। बता दें कि शनिवार शाम झाड़माजरी के एक उद्योग को एनओसी देने के एवज में बद्दी के अग्निशमन अधिकारी देंवेंद्र कुमार एक होटल से 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए थे।  इस दौरान देवेंद्र कुमार के हवाले से 15 हजार नकदी से भरा एक और पैकेट भी मिला था, जिसकी भी विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा हालिया दिनों में, जिन उद्योगों को एनओसी दी गई उनकी फ ाइलें भी विजिलेंस ने खंगालने की कवायद शुरू कर दी है। यहां उल्लेख्ानीय है कि बददी के एक अग्निशमन अधिकारी ने एक उद्योग में अग्निशमन उपकरण स्थापित करने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस के समक्ष एकमकार फायर सर्विस बद्दी के संचालक गुरप्रीत सिंह सैणी पुत्र तारा सिंह निवासी कंगनवाल नालागढ़़ ने शिकायत की थी कि वह अग्निशमन उपकरण लगाने का काम करता है और सभी औपचारिकताएं पूरी करने और अग्निशमन उपकरण लगाने के बावजूद उद्योग को एनओसी देने के एवज में अग्निशमन अधिकारी 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद फायर कंस्लटेंट का कर्मचारी बद्दी के एक निजी होटल में फायर अफसर को 30 हजार रुपए देने पहुंचा था। इस दौरान पहले से जाल बिछाकर बैठी विजिलेंस की टीम ने फॉयर अफसर को रंगे हाथों दबोच लिया था। विजिलेंस को इस दौरान आरोपी अधिकारी के हवाले से एक और नोटों से भरा पैकेट भी मिला है लिफाफे के ऊपर बद्दी की एक कंपनी का नाम लिखा है, विजिलेंस ने इस संबंध में भी पड़ताल शुरू कर दी है और सबंधित कंपनी से इस बाबत पूछताछ की जाएगी। 31 जनवरी 2020 को रिटायर होने वाले आरोपी अगिनशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार बद्दी दमकल केंद्र के दुसरे अग्निशमन अधिकारी हैं, जो रिश्वत लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़े हैं। इससे पहले बर्ष 2009 में तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी को दस हजार रुपए रिश्वत लेते धरा गया था। डीएसपी विजिलेंस सोलन संतोष शर्मा ने बताया कि रिश्वत के आरोपी अग्निशमन अधिकारी को कोर्ट से तीन दिन के पुलिस रिमांड मिला है, रिमांड के दौरान इस मामले को लेकर व इसके अलावा बरामद किए गए अन्य 15 हजार को लेकर  भी पुछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि विजिलेंस की टीम उक्त अधिकारी द्वारा अन्य उद्योगों को दी गई एनओसी के मामलों को भी खंगाला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App