अजनोली रेलवे फाटक से आज नहीं गुजरेंगी गाडि़यां

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

सुबह दस से शाम छह बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्णतया रहेगी बंद

ऊना – यदि आप शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय आने या फिर ऊना मुख्यालय से ऊना-हमीरपुर एनएच पर सफर करने की योजना बना रहे हैं तो जरा इस पर गौर फरमाएं। यहां पर 13 दिसंबर को आपको नया टै्रफिक प्लान सुविधा मुहैया करवाएगा, क्योंकि इस दिन ऊना के अजनोली स्थित रेलवे फाटक का मरम्मत कार्य होगा। इसके तहत सुबह दस बजे से शाम छह बजे यहां पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से नया रूट प्लान भी तैयार किया गया है, ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े। पुलिस प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए टै्रफिक प्लान के तहत हमीरपुर से ऊना आने वाले वाहन महादेव मंदिर स्थित अजनोली गेट से होकर ट्रक यूनियन ऊना के रास्ते से आगे अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। इसके अलावा हमीरपुर से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन थानाकलां से बीहड़ू वाया पीरनिगाह होकर जाएंगे। ऊना से हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन ट्रक यूनियन ऊना के रास्ते से होते हुए महादेव मंदिर अजनोली होकर, चंडीगढ़ से हमीरपुर जाने वाले वाहन पीरनिगाह से बीहडू होते हुए थानाकलां को जाएंगे। इसके अलावा अंब से हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन बड़ूही से बंगाणा मार्ग या बसाल स्थित बाबा रुद्रानंद जी गेट से होकर वाया चलोला, नंगल संलागड़ी या धमांदरी होकर बरनोह मार्ग से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं, घालुवाल व झलेड़ा से हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन ट्रक यूनियन ऊना के रास्ते से होते हुए महादेव मंदिर गेट अजनोली या बसाल स्थित बाबा रुद्रानंद जी गेट से होकर वाया चलोला, नंगल सलांगड़ी या धमांदरी होकर बरनोह की ओर से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि  अजनोली स्थित रेलवे फाटक मरम्मत कार्य के चलते इस नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को किसी तरह की समस्या न उठानी पड़े, जिसके चलते वाहन चालक निर्धारित किए गए ट्रैफिक प्लान का ही पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App