अब दस दिसंबर तक करें आवेदन

By: Dec 4th, 2019 12:20 am

 बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के तहत आंगनबाड़ी में नौकरी को बढ़ाई डेट

ऊना-बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के तहत पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व दस आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरने को आवदेन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर दस दिसंबर कर दी गई है। सीडीपीओ धुंदला हरीश मिश्रा ने बताया कि पहले पहली दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब इन पदों पर दस दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों कोट, डोहक, समूरखुर्द, अंबेहडा, कुखेड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच पद और आंगनबाड़ी केंद्रों नलूट, लठियाणी, राजली बनियाला, भरमौत, अनोखा टांडा, बल्ह, अंबेहडा, अमरोह, बैरियां-11, खुरवांई में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के दस पद भरे जाने हैं। इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर दस दिसंबर 2019 सायं पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त साक्षात्कार के दिन भी आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। हरीश मिश्रा ने बताया कि केवल वही महिला उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र होंगी, जिनके परिवार एक जनवरी 2019 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के तहत आते हों। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो अथवा समकक्ष पास होना अनिवार्य है, जबकि सहायिका के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपए से अधिक न हो। इस बारे प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। उम्मीदवार के लिए हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना भी आवश्यक है, जिसका प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App