अब लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर दरारें

शिमला –रिज मैदान के बाद अब लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। यहां की मुख्य सड़क जिससे हजारों वाहन रोजाना गुजरते हैं नीचे की ओर धंसने लगी है। साथ लगते आइस स्केटिंग रिंक में भी दरार पड़ी है और इसके डंगे से पत्थर निकलने लगे हैं। अभी तक किसी की भी नजर इस पर नहीं गई है। बताया जाता है कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे की इस सड़क पर दरार और इसका धंसना कुछ समय पहले ही शुरू हुआ। इससे पहले नीचे की ओर ईदगाह व रूल्दूभट्टा की सड़क में दरारें पड़ी थीं जो कि काफी ज्यादा एक तरफ को धंस चुकी है। पिछले बरसात में इसका यह हाल हुआ था जिसके बाद इस पर कोई काम नगर निगम या प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। इसके चलते धीरे-धीरे असर ऊपर की ओर पड़ रहा है और अब बस अड्डे की सड़क इसकी जद्द में आ गई है। यह सिलसिला लगातार जारी रहता है और समय रहते इस पर कोई काम नहीं करवाया जाता है तो एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। यहां लक्कड़ बाजार से नीचे की ओर काफी संख्या में लोग रहते हैं। वहीं ऊपर की ओर न केवल दुकानदार बसें हैं बल्कि रिज मैदान भी है। धंसने का सिलसिला अंदर ही अंदर यूं चलता रहा तो बड़ा नुकसान शिमला शहर को उठाना पड़ सकता है। नगर निगम वार्ड नंबर दो के पार्षद संजीव ठाकुर का कहना है कि इस मामले को निगम प्रबंधन के सामने उठाया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए की राशि का प्रावधान है, जिसमें इस सिकिंग जोन पर भी काम किया जाएगा। अभी पैसा आने का इंतजार है और इसके बाद काम शुरू होगा। इससे पहले ईदगाह-रूल्दभट्टा सड़क के लिए सात लाख रुपए का टेंडर लगाया गया है, जिससे यहां पर काम कर दिया जाएगा। बहरहाल, राजधानी शिमला में इस तरह का हाल है तो शिमला से बाहर क्या हेगा। इससे पहले रिज मैदान भी खतरे की जद्द में है और वह भी उसी तरफ को धंस रहा है जहां को लक्कड़ बाजार है। यानी नीचे की ओर से यह धंसना शुरू हुआ है जिसका असर रिज तक होने लगा है। इसे बचाने के लिए अभी तक कोई प्रभावशाली कदम नहीं उठाए जा सके हैं। इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़ा खतरा होगा।