अमरीकी राष्ट्रपति की दौड़ से हटीं कमला हैरिस

By: Dec 5th, 2019 12:04 am

भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक सांसद नहीं लड़ेंगी चुनाव

वाशिंगटन –कैलिफोर्निया की डेमोक्रेटिक सांसद कमला हैरिस ने वर्ष 2020 में अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय मूल की 55 वर्षीय कमला हैरिस ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपना चुनाव प्रचार अभियान बंद कर रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से हैरिस की पोलिंग लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की जा रही थी। कमला हैरिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मैं अपने समर्थकों को गहरे अफसोस और पूरी कृतज्ञता के साथ माफी मांगते हुए बताना चाहती हूं कि मैं आज अपना चुनावी अभियान खत्म कर रही हूं, लेकिन मैं आपसे साफ कर देना चाहती हूं कि लोगों को न्याय और सभी को न्याय, जिसके लिए यह अभियान है, मैं उसके लिए प्रतिदिन लड़ूंगी। कमला हैरिस ने अगले साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस साल जनवरी में जब अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था, तब प्रचार अभियान शुरू करने से पहले ही उन्हें इस शीर्ष पद के लिए फं्रट रनर के रूप में देखा जा रहा था।

2.3 करोड़ डालर जुटाए

बता दें कि कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी की इस साल जनवरी में घोषणा करने के बाद से अब तक 2.3 करोड़ डालर जुटा लिए थे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए हैरिस के अभियान ने 2019 की दूसरी तिमाही में दो लाख 79 हजार से अधिक लोगों से करीब 1.2 करोड़ डालर जुटाए हैं। उन्होंने इस अभियान के तहत 2.3 करोड़ डालर एकत्रित किए हैं। दूसरी तिमाही के दौरान हैरिस के अभियान में लगभग डेढ़ लाख नए दानकर्ताओं ने योगदान दिया है। अभियान की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हैरिस ने अपने डिजिटल कार्यक्रम के माध्यम से ही 70 लाख डालर से अधिक की राशि जुटा ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App