अमायरा हेल्थकेयर में मिलेगी लैप्रॉस्कॉपिक सर्जरी की सुविधा

पंचकूला –गर्भाशय में रसौली (फायब्रॉयड) हेतु लैप्रॉस्कॉपिक सर्जरी-महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। बता दें कि फायब्रॉयड के पाए जाने वाले सबसे  आम लक्षण हैं जैसे माहवारी के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव, लंबी माहवारी, अनियमित दाग लगना, गर्भधारण में असमर्थता, बार-बार गर्भपात, निचले उदर में भारीपन  या उभरापन जिसे कई बार मोटापे से तुलना की जाती है।  वहीं चंडीगढ़ के अमायरा हेल्थकेयर में रोगियों को इस रोग से संबंधित हर सुविधा मिलेगी। वहीं इस रोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9914005366 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि पुराने समय में फायब्रॉयड को ओपन सर्जरी से निकाला जाता था, जो कि रोगी के लिए काफी पीड़ादायक होता है, इसमें काफी रक्त बह जाता है, रोगी के ठीक होने में ज्यादा समय लगता था, लेकिन मौजूदा समय में यह सर्जरी लैप्रॉस्कॉपिक (दूरबीन) द्वारा की जाती है। इस सर्जरी के बाद नाममात्रा की पीड़ा, न्यूनतम रक्तश्राव जल्दी स्वास्थ्य लाभ होता है एवं मरीज काम पर शीघ्र जा सकते हैं। अब मरीज को किसी की सहायता की भी जरूरत नहीं है और पेट पर सर्जरी का निशान भी नहीं होता। इसके उत्कृष्ट कॉस्मेटिक प्रभाव एवं उदर पर कोई भी दृश्य निशान न होने के कारण लैप्रॉस्कॉपिक सर्जरी अविवाहित लड़कियों के लिए एक वरदान है ।