अयोध्या फैसले के खिलाफ पांच और याचिकाएं

By: Dec 7th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में उच्चतम न्यायालय के गत नौ नवंबर के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को पांच और पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गईं, जिनमें से चार याचिकाएं मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर की गई हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के समर्थन से मोहम्मद मिसबाहुद्दीन, मौलाना हसबुल्ला, हाजी महबूब और रिजवान अहमद ने पुनर्विचार याचिकाएं दायर की हैं। बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि यदि इन याचिकाओं को ओपन कोर्ट में सुनवाई के लिए मंजूर किया जाता है तो मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ही जिरह करेंगे। एक पुनर्विचार याचिका पीस पार्टी ने भी दाखिल की है। शुक्रवार को दायर पांच याचिकाओं के साथ ही अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ अब तक कुल छह समीक्षा याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। सबसे पहले जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने पिछले दिनों याचिका दायर की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App