अरे ये क्या…एनएच को बना दिया पेड पार्किंग

By: Dec 11th, 2019 12:30 am

 प्रशासन और नगर परिषद प्रबंधन के नाक तले हो रहा पार्किंग संचालन का गोरखधंधा, कोई पूछने वाला नहीं

रामपुर बुशहर-आए दिन जहां बड़े शहरों में पार्किंग के लिए अतिरिक्त फीस लेने के मामले आते रहते है वहीं रामपुर में तो पार्किंग संचालक ने एनएच को भी अपने दायरे मे ले लिया है। पार्किंग में जो अपनी गाड़ी खड़ी करने जाता है अगर उसका वाहन एनएच पर पार्क हुआ पाया जाता है तो उसे हैरानी नहीं होगी। क्योंकि पार्किंग संचालक ने एनएच की दीवार साईड के 50 मीटर हिस्से को अपने कब्जे में ले रखा है। करीब 10 गाडि़यों को पार्किंग संचालक खड़ा तो एनएच पर करता है लेकिन उन गाडि़यों से फीस पूरी लेता है। आलम ये है कि इस जगह से तभी वाहन निकलेगा जब पार्किंग के लिए आया अन्य वाहन वहां पर खड़ा होने के लिए तैयार न हो। यानि संचालक सुनियोजित ढंग से एनएच काफी समय से कब्जा जमाए हुए है। ये प्रशासन व नगर परिषद प्रबंधन की नाक तले हो रहा है। हर वर्ष पार्किंग स्थल का ठेका होता है। जिसमें पार्किंग के भीतर की जगह को देखते हुए निविदाएं आंमत्रित की जाती है। लेकिन एनएच की जगह को संबंधित ठेकेदार अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है। बताते चले कि रामपुर में पार्किंग की समस्या काफी विकराल है। ऐसे में यहां पर एकमात्र पार्किंग के अलावा एनएच के किनारे गाड़ी खड़ी करना ही एकमात्र विकल्प है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि उक्त पार्किंग संचालक ने एनएच पर 10 गाडि़यों की जगह को अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। इस जगह पर केवल संचाचक द्वारा ही वाहन पार्क किए जाते है। वाहन मालिक को हैरानी तब होती है जब वह अपनी गाड़ी को पार्किंग के भीतर पार्क करता है और जब वाहन लेने आता है तो वाहन एनएच पर खड़ा किया होता है। ऐसी शिकायतें नगर परिषद् प्रबंधन को पहले ही आती रही है। अब नगर परिषद् पार्किंग संचालक पर कारवाई करने के मुड में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App