अर्की स्कूल के होनहारोें को मिला सम्मान

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

स्कूल के सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही, मुख्यातिथि ने थपथपाई पीठ

अर्की – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह प्रधानाचार्य डा. मीना गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन निरीक्षण पुष्पा कांडा समारोह की मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही। जबकि सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर जीवन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों के पधारने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इसके साथ ही छात्राओं ने वंदे मातरम प्रस्तुत किया। समारोह के आरंभ से पूर्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतीथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  प्रधानाचार्य डा. मीना गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिर्पाेट पढ़ी। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर हर वर्ष की भांति शहीद विजयंत थापर के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। यह परिवार हर वर्ष सेकेंडरी कक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्राओं को शहीद के नाम पर नकद पुरस्कार देता है। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की के प्रधानाचार्य डा. जगदीश चंद नेगी, एसएमसी प्रधान नवीन शर्मा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्की के मुख्याध्यापक रमेश शर्मा, रावमापा घनागुघाट के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला बातल के मुख्याध्यापक रमेश शर्मा, कुनिहार स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर, आईटीआई के प्रधानाचार्य ओंकार सिंह, रावमापा मंज्याट के प्रधानाचार्य डा. हेतराम राम वर्मा सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।

समारोह में इन्हें मिला सम्मान

समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने सारांशी, हर्षिता पाल, हिमांशी, अर्पिता, किरण, नताशा ठाकुर, यशस्वी, प्रियंका, कुसुम, भुवनेश्वरी, दिव्यानी, पूजा, चेतना, आरती, भूमिका, दीक्षा, गीता, जाहिदा, माही, सोनिया, निधी, वंदना, कनिका, हेमलता, सोनाली, अंकिता, विभा, जागृति, अंजलि, सफीना खातून, अस्मिता पाल, वंशिका गुप्ता, कुसुमलता,  दीपिका ठाकुर, समृद्धि वर्मा, पूनम, अंजना, संगीता आदि मेधावी छात्राओं को

सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App