प्याज पर चिदंबरम हुए हमलावर, निर्मला ने याद दिलाया 7 साल पुराना बयान

By: Dec 5th, 2019 6:54 pm

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना नाम लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला है. उन्होंने लहसुन प्याज नहीं खाने वाले बयान पर हो रही आलोचना पर कहा कि ये आलोचना इकोनॉमी की है और ये सरकार लगातार बता रही है कि क्या कदम उठाए गए हैं, लेकिन एक आरोप लगाना कि ये सरकार Elitist (उच्छिष्टवर्गवाद) है तो इसका जवाब मैं देती हूं. निर्मला सीतारमण ने पी चिदंबरम का 7 साल पुराना बयान याद दिलाया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने कहा था कि जब अर्बन मिडिल क्लास 15 रुपए का मिनरल वॉटर का बोतल खरीद सकता है और आइसक्रीम के लिए 20 रुपए दे सकता है तो वो क्यों कीमतों में उछाल का हल्ला करता है।

निर्मला सीतारमण ने क्या कहा

वित्त मंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि ये सरकार लगातार बता रही है कि प्याज की कीमतों को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं. लेकिन एक आरोप लगाना कि ये सरकार Elitist है तो इसका जवाब मैं देती हूं. उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना क्या है. क्या ये Elitist के लिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App