अल्पाइन के छात्रों को मोस्ट डायनामिक टीम का अवार्ड

नालागढ़ – अल्पाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लखनऊ में आयोजित 15वें अंतरराष्ट्रीय जियो फेस्ट में भाग लिया। फेस्ट में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें प्रश्नोत्तरी, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता व स्किट आदि करवाई गई और जिसके आधार पर अल्पाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों को मोस्ट डायनामिक टीम का अवार्ड मिला। प्रधानाचार्य प्रेम जोशी ने बताया कि सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में आयोजित 15वें अंतरराष्ट्रीय जियो फेस्ट में अल्पाइन पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों जिनमें जमा एक से दीक्षांत मेहरा, मनप्रीत सिंह, पर्व बस्सी, नौवीं से अक्षिता ठाकुर, पलक शर्मा, अदिति शर्मा, आठवीं से आदित्य ठाकुर, जयंत पांडेय, आदित्य राज ने अपने गाइड अध्यापक शिवानी शर्मा के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि फेस्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की 84 टीमों ने भाग लिया। छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसके आधार पर अल्पाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों को मोस्ट डायनामिक टीम का अवार्ड मिला। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय भाईचारे एवं सोहार्द पर आधारित था, जिसमे हिमाचल प्रदेश से भाग लेने वाला एकमात्र स्कूल अल्पाइन पब्लिक स्कूल था। उन्होंने कहा कि यह  बड़े गर्व कि बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अल्पाइन पब्लिक  स्कूल के छात्रों ने अपनी काबिलियत  दिखाई। उन्होंने विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर उन्हें व अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी।