आईपीएच विभाग मुहैया करवाए पानी के मीटर

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब ने आईपीएच विभाग से मांग की है कि वह उपभोक्ताओं को पानी के मीटर मुहैया करवाएं, जिस पर विभाग उपभोक्ताओं से मासिक बिल वसूले। पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह में एसोसिएशन की मासिक बैठक में यह मांग रखी गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विपन कालिया ने की। इस बैठक में आईपीएच विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को पानी के मीटर लगाने के दिए नोटिस पर चिंता व्यक्त की गई और विभाग से मीटर मुहैया करवाने की मांग की गई। इस बाबत एसोसिएशन ने विभाग को एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि बिजली की तरह पानी के मीटर भी विभाग लगाएं और मासिक बिल दें जिसका भुगतान उपभोक्ता करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को नेशनल पेंशनर्स डे मनाया जाएगा जिसमें सभी सदस्य परिवार सहित भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पांवटा के होटल रॉकवुड में आयोजित होगा। यह भी निर्णय लिया गया कि पांवटा के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बैठक में पेंशनर्स को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से फिर से आग्रह किया गया कि उन्हें जल्द पूरा किया जाए। रिवाइज-पे स्केल शीघ्र न देने पर रोष प्रकट किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष डा. विपन ा सहित वेद सिंह वर्मा, टीपी सिंह, एसएस गुप्ता, आईपीएस वालिया, एमएस भटनागर, पीसी शर्मा, बीएस बटारा, बीएस नेगी, सुंदर लाल मेहता, मोही राम , सुशील , टीसी गर्ग, मधु, भजन सिंह, एनएस सैणी व वीपी चौधरी आदि सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App