आउटसोर्स कर्मियों के लिए मांगी सुरक्षा नीति

By: Dec 15th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ –इलेक्ट्रिकल वर्कमैन युनियन की 30वीं जनरल कान्सफ्रेंस में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सुरक्षित नीति बनाने व केंद्रीय वेतनमानों की मांग जोरदार तरीके से उठाई गई। इलेक्ट्रिकल स्टोर, सेक्टर 25 में शनिवार को हुई कान्फ्रेंस में 300 डेलीगेटस ने हिस्सा लिया, जिसमें  फैसला किया गया है कि  यूनियन 17 दिसंबर को होने वाली इंटक तथा चंडीगढ़ सुबओर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन की रैली में शामिल होंगे। बिजलीकर्मी 24 दिसंबर को जेम पोर्टल का पुतला फूंकेगें और 8 जनवरी को एक दिन की सम्पूर्ण हड़ताल करेंगे। इसके अलावा चुनाव में राकेश कुमार फिर चुने गए जनरल सेक्रेटरी। कान्फ्रेंस की प्रधानगी साथी किशोरी लाल, अश्विनी कुमार, लखबीर सिंह तथा वरिंद्र सिंह बिष्ट ने की । कान्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजिनियर कम स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियर मुकेश आनंद ने बिजली मुलाजिमों की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि जायज समस्याओं का हल तुरन्त ही किया जाएगा। खास तौर पर खाली पदों को भरा जाएगा, स्टॉफ की कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मुलाजम एवं प्रशासन एक परिवार की तरह है। हम सभी मिल कर सभी मसलों व समस्याओं का हल करेंगे । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जैम पोर्टल के ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे मुलाजिमों के शोष्ण पर रोक लगाने के प्रयास जारी हैं। बिजनैस सैशन का उद्घाटन  नसीब जाखड़, प्रधान इंटक चंडीगढ़ ने किया। उन्होंने अपने सम्बोध्न में आउटसोर्स मुलाजिमों के हो रहे, शोषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन को जैम पोर्टल के ठेकेदारों पर नकेल कसनी चाहिए तथा उनके लिए समान काम के लिए समान वेतन लागु करना चाहिए। यूनियन की वार्षिक रिपोर्ट युनियन के महासचिव  राकेश कुमार ने प्रस्तुत की । युनियन की तरफ से काफी समय से खाली पड़े पदों को भरने की मांग की जा रही है ताकि वर्करों पर से पड़ रहे काम के बोझ को कम किया जा सके ।  उन्होंने मांग की है कि एक्सीयन, एसडीओ जेई के पद तथा इलैक्ट्रीशियन, फोरमेन, ट्रेडमेट आदि की पोस्टें जल्दी भरी जाए। जो कि लम्बे समय से खाली पड़ी है। उन्होनें 450 नए पद बनाने के लिए भी प्रशासन से मांग की । इसके अलावा युनियन मांग करती है कि वर्करज को टूल बैग, वर्दी, तेल-साबुन दिए जाएं। मृतकों के वारिसों को नौकरी दी जाए, पांच प्रतिशत सीलिंग हटाई जाए, 13-1-1992 के नोटिफीकेशन में सुधर करके मुलाजमों को बोनस दिया जाए, इलेक्ट्रीकल सर्कल में ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए, ठेके पर रखे मुलाजमों को समान काम के लिए समान वेतन लागु किया जाए, इलैक्ट्रीकल वर्करज के लिए रियायती दरों पर हाऊसिंग स्कीम बनाई जाएए ठेके पर रखे मुलाजमों को तुरन्त पक्का किया जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App