आज बिजली बंद  

देहरा गोपीपुर। 26 व 27 दिसंबर को 132 केवी उपकेंद्र  देहरा में 132/33 केवी, 16/20 एमवीए  पावर ट्रांसफार्मर नंबर. 1 के 33 केवी इनकमर के पुराने सर्किट व ब्रेकर को बदलने के लिए  विद्युत आपूर्ति सुबह दस से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अधिशाषी अभियंता ई. पुनीत चौधरी ने बताया कि इस दौरान 33 केवी उपकेंद्र हरिपुर, 33 केवी उपकेंद्र परागपुर, 33 केवी उपकेंद्र डाडासीबा की विद्युत आपूर्ति आवश्यकता अनुसार बाधित रहेगी।