आज सजेगा गोहर में कमरूनाग मेला

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

श्रद्धालु मांगेंगे मन्नतें… कई पूर्ण होने पर अर्पित करेंगे सोना-चांदी के गहने

गोहर – शुक्रवार को गोहर के कुफरीधार में हो रहे श्रीदेव कमरूनाग के एक दिवसीय मेले में लोग बारिश नहीं, बल्कि अन्य मन्नते मागेंगे। जबकि इससे पूर्व हर मेले के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसानों व गद्दी पर सवार गुर के मध्य बारिश व मौसम साफ रखने हेतू आपसी खिंतातान होती रही है। इस बार इस एक दिवसीय मेले से पूर्व हुई बारिश के चलते किसानो ने गंदम व मटर सहित अन्य फसलों की बुआई समय पर कर दी है। अब सामान्य स्थिति के चलते बर्तमान गुर को किसानो के तीरों का सामना करना नहीं पड़ेगा। सनद रहे राजाओं के समय से श्रीदेव कमरूनाग साल के दो बार जून व दिसबंर माह में गोहर पंहुचते हैं, और उस समय कुफरीधार स्थित बने मदिंर में यंहा एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के दौरान जंहा एक ओर सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी हाजरी भरकर देव कमरूनाग समेत अन्य स्थानीय देवी-देवताओं का आर्शिबाद लेते है, वहीं दुसरी ओर अन्य कई मन्नते भी करते है। इस एक दिवसीय मेले के बेहतर प्रबंध को लेकर क्षेत्र के लोग पूर्ण सहयोग करते है। उल्लेखनीय है कि मंडी जनपद के बड़ादेव कमरूनाग के पास आवश्यकतानुसार बारिश व आसमान साफ करने की महारत है। इतना ही नहीं मंडी जिला के अतिरिक्त प्रदेश व इससे बाहर के कई लोगों की पुत्र प्राति जैसी मनोकामना पूर्ण होती रही है। जिससे कमरूनाग के प्रति लोगों में और अधिक आस्था बनी हुई है। लोग अपनी ऐसर मनोकामना पूर्ण होने पर जंहा एक ओर देवता के समक्ष नगदी चढ़ाते है, वहीं दुसरी ओर सेना-चांदी के किमती आभूषण भी देवता के समक्ष या फिर उनकी सुप्रसिद्व एवं एतिहासिक झील मे अर्पित करते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App