आधा किलो चरस संग तीन गिरफ्तार

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर पुलिस ने छांणग में नाके के दौरान पाई कामयाबी, पूछताछ शुरू

जोगिंद्रनगर – स्थानीय पुलिस ने बुधवार शाम मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगाए एक नाके में 500 ग्राम चरस बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पकडे़ गए युवकों की पहचान मोहित कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव पालू डा. जिला हमीरपुर, विशाल ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी गांव व डाकघर आलमपुर जिला कांगड़ा और संजय वर्मा पुत्र टेकचंद गांव सानू तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एएसआई पवन कुमार पुलिस दल के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर छांणग में होटल हिल टॉप के समीप आने-जाने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे। शाम के समय मंडी की तरफ  से एक मोटरसाइकिल आया, जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस के पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मोहित कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव पालू डा. जिला हमीरपुर तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी गांव व डाकघर आलमपुर जिला कांगड़ा बताया। चालक से जब मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो वह घबरा गया तथा पीछे बैठे विशाल ठाकुर ने भागने की कोशिश की, जिसे मौका पर ही काबू कर लिया और उसके पास मिले बैग में संदिग्ध वस्तु व नशीला पदार्थ होने का संदेह होने पर बैग की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान पिट्ठू बैग से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। विशाल ठाकुर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह चरस इसके पास संजय वर्मा पुत्र टेकचंद गांव सानू तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर ने दी है, जो आल्टो कार में आगे निकल गया है। इसके बाद पुलिस ने कुछ देर बाद संजय वर्मा को भी हिरासत में ले लिया। डीएसपी पद्धर मदन कांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस तीनों युवकों से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App