आनी में बारिश… जलोड़ी दर्रे पर हिमपात

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

आनी – मौसम विभाग के पूर्वानुमान  अनुसार गुरुवार को आनी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई और यहां के प्रमुख दर्रे जलोड़ी पास सहित अन्य ऊंची पहाडि़यों और सेब बागीचों में भारी हिमपात होने से आनी घाटी श्वेत वर्ण से सरावोर हो गई है। जानकारी के अनुसार आनी वाह्य सराज क्षेत्र को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाले एनएच-305 सड़क मार्ग के मध्य 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित प्रमुख जलोड़ी दर्रे पर गुरुवार को खबर लिखे जाने तक करीब  दो  फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया, जिससे दर्रे एनएच-305 पर आनी, कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही पूर्णतयः ठप हो गई है। मार्ग बंद होने से कई कर्मचारी तथा आम लोगों को भारी जोखिम उठाकर 12 फुट बर्फ को पैदल लांघकर आना-जाना पड़ रहा है।  बारीश व  बर्फबारी से किसानों बागबानों के चेहरे खिल उठे हैं।   वहीं सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से एचआरटीसी के कई परिवहन रूट प्रभावित हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारीश व बर्फवारी के चलते आनी प्रशासन ने उपायुक्त कुल्लू के निद्रेशानुसार आमजनमानस में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एसडीएम आनी चेत ंिसंह ने बताया कि मौसम विभाग शिमला ने अगले दो दिनों  तक जिला कुल्लू में भारी बारीश और बर्फबारी होने की चेतवानी दी, जिससे कुल्लू जिला के मध्य व पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। एसडीएम ने कहा कि कोई भी आपातकालीन स्थिति होने पर व्यक्ति आपदा प्रवंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर  काल कर सहायता ले सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App