आबिद हुसैन सिविल सप्लाई के निदेशक

शिमला – हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टर मीट जैसा बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने में अहम रोल अदा करने वाले आईएएस अधिकारी आबिद हुसैन सादिक को सरकार ने तोहफा दिया है। वह वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का निदेशक बनाया है। इस कार्यभार को वह अतिरिक्त रूप से देखेंगे। पहले आयुर्वेद विभाग के निदेशक डीके रत्न इस पद को देख रहे थे, जिनसे यह अतिरिक्त कार्यभार वापस लिया गया है। आबिद हुसैन सादिक के पास विशेष सचिव उद्योग व एग्जामिनर लोकल ऑडिट का दायित्व है। उधर, एचएएस अधिकारी रूपाली ठाकुर को भी सरकार ने अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। उन्हें हिम ऊर्जा का सीईओ बनाया है। वह वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कम विशेष सचिव चुनाव का दायित्व देख रही हैं, जिसके साथ उन्हें अब हिम ऊर्जा भी देखना होगा। हिम ऊर्जा के सीईओ पद पर कृतिका कुल्हारी नियुक्त थी, जिनकी नई नियुक्ति को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आए हैं।