बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री

आम के प्रधान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से की मांग

चंडीगढ़ –आम आदमी पार्टी के प्रधान और संसद मेंबर भगवंतमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से शिक्षा मंत्री विजेंद्र सिंगला को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है, क्योंकि शिक्षा मंत्री का गुनाह क्षमा योग्य नहीं है।  अध्यापक को देश के निर्माता के तौर पर मान-सम्मान दिया जाता है, लेकिन अगर राज्य का शिक्षा मंत्री ही अध्यापकों को भद्दी गालियां निकालता है और पुलिस को लाठियां मारने का हुक्म देता है तो पंजाब ऐसे बदजबान शिक्षा मंत्री को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस लिए मुख्यमंत्री विजय इंद्र सिंगला को मंत्री मंडल में तुरंत बर्खास्त करके किसी योग्य नेता को शिक्षा मंत्रालय की जि़म्मेदारी सौंपी, जो अध्यापक का सम्मान बहाल करने और योग्य अध्यापकों की सभी जायज मांगे मानने की हिम्मत रखता हो। भगवंत मान ने कहा कि वह विजय इंद्र सिंगला की तरफ  से अध्यापक वर्ग के साथ किए भद्दे व्यवहार का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाऐंगे। इसके साथ ही आप यूथ विंग की संगरूर से जिला प्रधान नरिंद्र कौर भराज ने विजय इंद्र सिंगला की तरफ से अध्यापकों को निकाली गालियों को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सिंगला को बर्खास्त न किया गया तो संगरूर में शिक्षा मंत्री सिंगला के विरुद्ध काली झंडियां लेकर विरोध होगा।