‘इंडियाज़ टेलेंट फाइट’ के सेमीफाइनल में दो हिमाचली

By: Dec 16th, 2019 12:05 am

करसोग –‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच से निकले हिमाचली होनहार जी ईटीसी बालीवुड चैनल पर धमाल मचा रहे हैं। सुन्नी के दो नन्हें कलाकार भावेश पाल व अलीशा शर्मा रियलिटी शो इंडियाज टेलेंट फाइट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, जो हिमाचल के लिए गर्व की बात है। ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के करसोग ऑडिशन के दौरान दो नन्हें कलाकार भावेश व अलीशा शर्मा सुन्नी से पहुंचे थे, जिनका करसोग ऑडिशन के दौरान चयन हुआ। इसके बाद वह सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पालमपुर पहुंचे। सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन के बाद दोनों कलाकार फाइनल में पहुंचे। ‘डांस हिमाचल डांस’ के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के बाद दोनों होनहारों ने कभी पीछे नहीं देखा और सफलता की सीढि़यां चढ़ते गए। अब भावेश व अलीशा का चयन जी ईटीसी बालीवुड चैनल के रियलिटी शो कार्यक्रम में वाइल्ड कार्ड एंट्री से हुआ है। इस उपलब्धि से दोनों बच्चों के अभिभावक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इन दोनों बच्चों के मेंटर कुशल चौहान तथा काजल शर्मा भी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं। मास्टर ऑफ मास्टरर्स डांस अकादमी सुन्नी के संचालक कुशल चौहान तथा डांस प्रशिक्षक काजल शर्मा ने बताया कि पूरे हिमाचल से दो डांस कलाकार अलीशा व भावेश इंडियाज टेलेंट फाइट शो के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। दोनों होनहारों के कुछ वीडियो रियलिटी शो में भेजे गए थे, जहां पर इनकी प्रतिभा को परखने बाद सेमीफाइनल के लिए चयन हुआ है। अब सेमीफाइनल मुकाबला 14 जनवरी तक शूट किया जाएगा।

‘डीएचडी’ के मंच ने बढ़ाया मनोबल

कुशल चौहान व काजल शर्मा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच पर प्रतिभा दिखाने के बाद दोनों बाल कलाकारों का मनोबल बढ़ा है। उनकी लगन व डांस के प्रति समर्पण भावना से आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्हें जी बालीवुड में रियलिटी शो के सेमीफाइनल के लिए चुना गया है, जिसकी तैयारियों में दोनों होनहार कोई कमी नहीं छोड़ रहे। दोनों बच्चों के अभिभावकों ने ‘दिव्य हिमाचल’ को धन्यवाद कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App