इंडिया बेसबॉल टीम में तीन हिमाचली

By: Dec 15th, 2019 12:06 am

यूरोप के रोमानिया में प्रेजिडेंशियल कप में खेलेंगे पांवटा के होनहार

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के तीन बेसबाल खिलाडि़यों का प्रेजिडेंशियल कप टूर्नामेंट के लिए इंडिया टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता यूरोप के रोमानिया में फरवरी में आयोजित होगी। अपने चयन से तीनों खिलाड़ी खुश हैं, लेकिन साथ ही स्पांसर न मिलने से उनके मन में संदेह भी है कि क्या वे इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग ले भी पाएंगे या नहीं। पांवटा के प्रतिभाशाली युवा मोहम्मद शाहनवाज, आरिफ खान एवं परमजीत कुमार का फरवरी में यूरोप के रोमानिया में होने वाले प्रेजिडेंशियल कप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। इन युवाओं का चयन पहले भी अमरीकन बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ था, मगर वित्तीय संसाधन न होने के कारण ये लोग वहां होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब अपने सपनों को साकार करने के लिए इन्हें स्पांसर्ज की दरकार है।

देश की शान बढ़ाने में पैसे की कमी रोड़ा

पांवटा साहिब की खेल प्रतिभा वित्तीय संसाधन के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है। अब इसी मामले में देखें, तो तीन खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर देश की शान बढ़ाने को बेकरार हैं, लेकिन पैसों की दिक्कत सामने आन पड़ी है। तीनों खिलाड़ी इतने सक्षम नहीं कि यूरोप का खर्च उठा सकें। इसलिए तीनों को स्पांसर की तलाश है। आरिफ खान ने बताया कि जनवरी, 2020 में दिल्ली में उनका ट्रायल कैंप लगेगा, जिसके लिए वे खूब मेहनत कर रहे हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App