इन्वेस्टर्स मीट नहीं, कांगड़ी धाम मीट

By: Dec 9th, 2019 12:07 am

 जीएस बाली ने साधा निशाना; दो साल में न कोई नई बस चली, न बना बस स्टैंड

धर्मशाला-पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धर्मशाला में कहा कि दो साल में प्रदेश सरकार कोई भी नया काम शुरू नहीं कर पाई है। धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट मात्र कांगड़ी धाम मीट बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि न तो कोई नई बस चली और न ही कोई बस अड्डा बन पाया है। पूर्व मंत्री बाली ने प्रदेश सरकार से सवाल उठाए हैं कि ड्रग माफिया व बेरोजगारी के मुद्दे पर क्या काम कर रही है? तथा टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सराकार ने क्या कदम उठाए हैं? इस बात का स्पष्टीकरण जनता के सामने देना होगा। बाली ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में देश के प्रधानमंत्री को बुलाया गया था, लेकिन प्रदेश सरकार देश के प्रधानमंत्री से भी कई नया प्रोजेक्ट लेने में विफल रही। श्री बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि प्रदेश के कितने बेरोजगार बच्चों को प्रदेश सरकार ने रोजगार दिया व अनएंप्लाइमेंट के मौजूदा आंकड़े क्या है। बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार दो सालों में कोई भी नया काम करवाने में सफल नहीं हो सकी है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में कांग्रेस ने टांडा मेडिकल कालेज बनवाया, इंजीनियरिंग कालेजों का निर्माण करवाया, ट्रिप्पल आईटी का हमीरपुर में निर्माण करवाया व सात नए पोलिटेक्नीकल कालेज बनवाए। प्रदेश सरकार को जरूरत है कि वह अपनी पॉजिशन ठीक करे, अगर प्रदेश सरकार जनता के हित के लिए काम करती है, तो निश्चित रूप से हम प्रदेश सरकार की तारीफ करने से गुरेज नहीं करेंगे। इन्वेस्टर्स मीट करवाना सही बात है, लेकिन गैर जिम्मेदराना ढंग से पैसे खर्च करना सही नहीं है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन तो कर दिया, लेकिन प्रदेश सरकार के पास इन्फास्ट्रक्चर नहीं था, जिस कारण सभी इन्वेस्टर्स हताश होकर लौट गए।

ऐसा भी कर सकते हैं…

प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है व सीमेंट तथा बिजली के रेट दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है। अगर प्रदेश सरकार चाहे तो इन सभी मुद्दों पर रणनीति बनाकर उचित कदम उठाए जा सकते हैं। बाली ने कहा कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन होते ही नए जोश के साथ मैदान में आएगी व नई कार्यकारिणी को लेकर मंथन भी शुरू हो गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App