उइगर बिल पर चीन आग बबूला

By: Dec 6th, 2019 12:01 am

अमरीका को धमकी, द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ सकता है असर

पेइचिंग, वाशिंगटन –अमरीका की संसद ने उइगर मानवाधिकार बिल पास किया, जिस पर अब चीन ने सख्त चेतावनी दी है। पेइचिंग ने कहा है कि अमरीका की संसद में उइगर मुसलमानों के साथ चीन के बर्ताव पर परिचर्चा का प्रतिकूल प्रभाव दोनों देशों के संबंधों पर पड़ सकता है। चीन ने कहा है कि इसका असर द्विपक्षीय सहयोग और ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए भविष्य में होने वाले समझौते पर पड़ सकता है। चीन और अमरीका के बीच होने वाली ऐसी डील के पहले ही ठंडे बस्ते में जाने की आशंका है। इसी सप्ताह अमरीका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन के साथ होने वाली डील में वक्त लग सकता है। ट्रंप ने कहा था कि किसी समझौते तक पहुंचने में 2020 के आखिरी तक का वक्त लग सकता है। बता दें कि अमरीका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने उइगर ऐक्ट 2019 पास किया है, जिससे चीन खासा नाराज है। चीन के उत्पादों पर अमरीका के लगाए प्रतिबंध अगले दो सप्ताह में लागू हो सकते हैं। इन प्रतिबंधों के साथ ही अमरीका और चीन के बीच जारी तनाव और बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। अमरीकी प्रतिबंधों पर चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से बेहद सख्त टिप्पणी आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से दिए बयान में कहा गया कि क्या आपको ऐसा लगता है कि कोई भी हमारे हित के खिलाफ काम करेगा और हम कोई कदम नहीं उठाएंगे? हमें लगता है कि किसी भी गलत कदम और भाषा की कीमत चुकानी पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App