‘उड़ान-4’ का टिकट सबसे महंगा

By: Dec 9th, 2019 12:02 am

सरकार का प्लान, 2925 रुपए में 500 किलोमीटर यात्रा

नई दिल्ली –छोटे तथा मझौले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए शुरू की गई सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के चौथे चरण का टिकट सबसे महंगा होगा। ‘उड़ान-4’ के निविदा दस्तावेज में बताया गया है कि 500 किलोमीटर की विमान यात्रा के टिकट का अधिकतम मूल्य 2925 रुपए का होगा। उल्लेखनीय है कि जब ‘उड़ान’ योजना शुरू की गई थी, उस समय ‘अढाई हजार रुपए में 500 किलोमीटर की विमान यात्रा’ वाली योजना के नाम से इसका प्रचार किया गया था। ‘उड़ान’ के पहले चरण में 500 किलोमीटर का अधिकतम किराया 2500 रुपए रखा गया था। दूसरे चरण में इसे घटाकर 2480 रुपए किया गया, जबकि तीसरे चरण में इसे बढ़ाकर 2645 रुपए कर दिया गया। योजना के तहत सरकार ने दूरी के हिसाब से अधिकतम किराया तय कर दिया है। विमान सेवा प्रदाता को हर उड़ान में आधी सीट क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत आरक्षित करनी होगी जिसका अधिकतम किराया तय होगा। शेष आधी सीटों का किराया तय करने के लिए विमान सेवा कंपनियां स्वतंत्र होंगी। तय किराए पर टिकट बेचने से एयरलाइन को होने वाले नुकसान की भरपाई वायेबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) से की जाएगी। सबसे कम वीजीएफ की मांग करने वाले बोली प्रदाता मार्ग का आबंटन किया जाता है। चौथे चरण में एक और बड़ा बदलाव यह किया गया है कि सिर्फ 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए ही वीजीएफ दिया जाएगा। पहले तीनों चरणों में 800 किलोमीटर तक वीजीएफ प्रदान किया जा रहा था। हालांकि इस बार वीजीएफ में बढ़ोतरी की गई है। पहले चरण में 500 किलोमीटर के लिए अधिकतम 4050 रुपए वीजीएफ दिया गया था। दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 4250 रुपए कर दिया गया। तीसरे चरण में 20 से ज्यादा सीटों वाले विमानों और 20 सीटों तक वाले विमानों के लिए वीजीएफ में अंतर कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App