उतरने लगा प्याज का बुखार

By: Dec 12th, 2019 12:07 am

देश में विदेशी उत्पाद पहुंचने सेबाजारों में घटी कीमतें, उत्पादों में 15 रुपए की कमी

दिल्ली – उत्तर भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी पर लगा ब्रेक इस हफ्ते दिल्ली सहित उत्तर भारत में प्याज के थोक दाम में बड़ी गिरावट अफगानिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र से भी प्याज की हो रही आपूर्ति अफगानिस्तान से प्याज की आवक बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है। दिल्ली में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते प्याज के थोक दाम में 15 रुपए प्रति किलो की नरमी आई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में बुधवार सुबह प्याज का थोक दाम 30.70 रुपए प्रति किलो था। मंडी के सूत्रों ने बताया कि आयातित प्याज का थोक भाव मंगलवार के मुकाबले पांच रुपये प्रति किलो नरम था। आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, मंगलवार को भी प्याज का थोक भाव 30.70 रुपए प्रति किलो ही था, जबकि आवक 1082.2 टन थी, जिसमें 161.4 टन विदेशी प्याज की आवक रही। कारोबारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र से भी व्यापारिक स्रोत से प्याज की आपूर्ति हो रही है, जिससे कीमतों में थोड़ी नरमी आई है। महाराष्ट्र और गुजरात में प्याज की नई फसल की आवक तेज हो गई है। कारोबारी सूत्रों ने बताया कि दाम ऊंचा होने की वजह से किसान समय से पहले ही अपने खेतों से प्याज निकालने लगे हैं। प्याज की आवक बढ़ने से थोक भाव में ही नरमी नहीं आई है, बल्कि खुदरा कीमत भी थम गई है। हालांकि देश के अधिकांश शहरों में अभी भी प्याज 100 रुपए किलो से ऊंचे भाव पर बिक रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कीमत सूची के अनुसार, देशभर में प्याज का अधिकतम खुदरा मूल्य मंगलवार को 150 रुपए और न्यूनतम 70 रुपए, जबकि मॉडल प्राइस 120 रुपए प्रति किलो था। पिछले दिनों देश के कुछ हिस्सों में प्याज 200 रुपए किलो बिकने लगा था। दिल्ली-एनसीआर में भी प्याज का दाम 150 रुपए किलो तक चला गया था। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी फुटकर विक्रेता 70.120 रुपए किलो प्याज बेच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App