उद्योगपति लॉजिस्टिक पॉलिसी पर काम शुरू

अमृतसर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने सोमवार को कहा है कि भारत में लॉजिस्टिक की लागत वैश्विक मानकों की तुलना में 30-40 प्रतिशत अधिक है और इसमें कमी लाना एक बड़ी चुनौती है। सोम प्रकाश रविवार को अमृतसर में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित 14वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाइटैक्स) के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। भारत में लॉजिस्टिक्स पर औसत खर्च का ऊंचा होना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। सरकार का लक्ष्य इसे कम करना है। लॉजिस्टिक्स के लिए बुनियादी ढांचा के विकास पर लगभग 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।