उपायुक्त ने नवाजे मेधावी

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

एंग्लो स्कूल में सालाना समारोह के दौरान प्रतिभाओं को मिला सम्मान, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

मंडी – एंगलो संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी ने शुक्रवार को अपना 33वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया, जिमसें उपायुक्त मंडी ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए। स्कूल प्रधानाचार्य डा. बीएन शर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया व सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने इस मौके पर शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ विभिन्न गुणों का समावेश करके उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें बम-बम भोले, टुकुर टुकुर गलती से मिस्टेक, पुलवामा अटैक और ओ री चिरइया जैसे गीतों की प्रस्तुती देकर सबको प्रभावित व आनंदित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए रिद्धि शर्मा व 11वां स्थान पाने वाली आंचल ठाकुर को पुरस्कृत किया। शैक्षणिक गतिविधियों में नारंगी, दिव्यांगना, दृष्टि, आदर्श, वैष्णवी, अंकिता, प्रकृति, अंशिका, पव्या, स्वास्तिक, प्रांशुल, हिमांगी, मनदीप, ज्योत्सना, आयुश, अनुष्का, ऐंजल, निशिका, मोनिका, अर्विशा, पर्व, साहिबा, देवांश, सोनिया, कृतिका, दीक्षित, प्राकृत, इशान, हरदयाल, हरकौर, किंजल, रिधि, आंचल, अक्षिता, खुशी, राजेश, ओम और जतिन को पुरस्कार से नवाजा गया। साइंस कांग्रेस जूनियर विंग में सुहानी, देवांगी, रूहानी, क्रिश और सीनियर विंग में मेहा, रिधि और काव्या तथा राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस में क्रिश को पुरस्कृत किया। योग में आयुष, अभिषेक, दीक्षित, कराटे में हर्षित, मोहित, दिव्या, ऋषि अनीष को पुरस्कार दिया गया। जिला स्तर पर योगिता, सुनिधि, हितेन, सुजल, प्राकृति, सतेंद्र, कुनाल व शुभ को नवाजा गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निमिश, प्राशु और परिक्षित को सम्मानि किया। राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबाल प्रतियोगिता में रिहान, हर्षित, अनिश, सत्यम, राज्य स्तर पर प्रगुन, दीपेश, निमिश, कनिक, सुजल, मुस्कान, सानिधि व जिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में दान सिंह, हितेन, दीपेश, भार्गव, ऋषभ, रिहान, जीवेश, उदय, रिधि, सानिया, शैली, क्रिश, कुनाल, शुभ सुजल और ऋषि को पुरस्कृत किया गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App