ऊना में पकड़ी 18 लाख की लकड़ी

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

नाके के दौरान वन विभाग को मिली कामयाबी, ट्रक संग तीन लोग गिरफ्तार

ऊना-वन विभाग ने ऊना में खानपुर के समीप खैर से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। टीम ने ट्रक से 18 लाख की छिली हुई खैर की लकड़ी बरामद की है। वहीं, ट्रक चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। खैर की लकड़ी को बिना किसी वैध दस्तावेज के हिमाचल में लाया जा रहा था। राजस्थान नंबर का ट्रक हरियाणा के किसी स्थान से लकड़ी लोड कर ऊना के लिए निकला था, लेकिन वन विभाग ने रामपुर व खानपुर के बीच लगाए नाके पर इसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार ट्रक को कोई कार एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसका पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11ः30 बजे संतोषगढ़ से होते हुए एक राजस्थान नंबर का ट्रक खानपुर के समीप पहुंचा तो वहां पर रेंज अधिकारी रमेश, डिप्टी रेंजर राजेश, वन रक्षक आरती, संजीब, रोहित व अन्य वन कर्मियों ने इसे रोका। जांच करने पर इसमें 18 लाख रुपए मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद हुई। विभागीय टीम ने ट्रक में सवार तीनों लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने ट्रक में सवार चालक आसिफ, आरिफ दोनों निवासी मेवात, हरियाणा व रहीश निवासी अलवर को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया है। एसीएफ राहुल शर्मा ने बताया कि   विभागीय टीम ने ट्रक को कब्जे में लिया है। वन मंडल अधिकारी मृत्युंजय माधव ने बताया कि वन विभाग की टीम ने खैर से लदे एक ट्रक को कब्जे में लिया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं,  इस संबंध में भादस की धारा 379 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ख़ैर की लकड़ी को इस तरह तस्करी कर लाने का यह पहला मामला सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App