ऊना में प्याज 120, लहसुन 250 रुपए के पार

By: Dec 8th, 2019 12:32 am

ऊना – एक ओर जहां प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर अब प्याज के बाद लहुसन की कीमतें भी रिकार्ड तोड़ने पर उतारू हैं। लहसुन, प्याज खरीदना आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। वर्तमान में लहुसन की कीमत 250 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है। वहीं, प्याज अभी बाजार में 120 रुपए किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। प्याज की कीमतें बढ़े हुए तो लंबा समय बीत चुका है, लेकिन इन बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। लहसुन और प्याज का हर घर की रसोई में प्रयोग होता है, लेकिन इन उत्पादों के दाम आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। लोग जहां इस महंगाई से परेशान हैं, वहीं बेचने वाले भी इसकी मार झेल रहे हैं। इस वक्त बाजार में दुकानदार भी प्याज, लहुसन बेचने भी कतराने लगे हैं। महंगाई के इस दौर में आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन इन दिनों लहुसन, प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोगों को तड़का लगाना काफी मुश्किल हो गया है। ऊना जिला में सब्जी की दुकानों में खरीददारी करने आने वाले लोग प्याज, लहुसन के दाम सुनकर ही परेशान हो जाते हैं। इन उत्पादों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर हो गए हैं। आम लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के चलते समस्या झेलनी पड़ रही है। पहले प्याज की कीमतों ने परेशान किया हुआ है। वहीं, अब लहुसन के दाम भी परेशान करने लग गए हैं। कंचन कुमारी, सुनीता देवी, आरती देवी, कांता, नीलम कुमारी, कुलदीप कौर, सतनाम कौर, बिहारी लाल का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई के चलते समस्या झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि लहसुन और प्याज की कीमतें आंसू निकाल रही हैं। जहां एक किलोग्राम तक यह उत्पाद लेने होते थे, लेकिन अब कम मात्रा में ही इसकी खरीददारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि आम जनता को इस महंगाई से निजात मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App