ऊना वीपीएस स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम

स्कूल के सालाना समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने थपथपाई होनहारों की पीठ

ऊना – वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर विनोद यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसमें देशभक्ति पर आधारित विमन आर्मी पावर रहा, जिसे देखकर सभी दर्शक भाव-विभोर हो गए। चैपल कॉमेडी शो की प्रस्तुति ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट -पोट कर दिया। भांगड़े और गिद्दे की प्रस्तुति से पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्कूल के 11 बच्चों को आईआईटी व एमबीबीएस सरकारी कालेजों में दाखिला मिलने पर असली गोल्ड मेडल से नवाजा गया तथा गैर सरकारी कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिला लेने वाले छह विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया। सरकारी कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले अमीशा सांभर, रिया, स्मृद्धि, जसप्रीत कौर, शुचिता, तुषार धीमा, शिखा राणा, शुभम राणा तथा भुवन शामिल हैं। जबकि आईआईटी में अमन सहोड़ को व प्रांशु धीमान को एनआईटी हमीरपुर में प्रवेश मिलने पर गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया। गैर सरकारी कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले बच्चे सात्विक, हरमनप्रीत कौर, अर्पित मोदी है। बीडीएस में प्रवेश पाने वालों में छाया रायजादा, विपाशा दत्ता, शिखा ठाकुर हैं। खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली भारती जैन व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले देवांश व आकाशी सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर  पर प्रधानाचार्य दीपक कौशल  तथा  प्रबंधक कमेटी के सदस्य अशोक नंदा, राज वशिष्ट, महेंद्र, रमेश वशिष्ट, नरेश वशिष्ट, अनुज वशिष्ट, पिंकी वशिष्ट, सीमा वशिष्ट, आशिमा, अंजली, अरुणा, नेहा वशिष्ट  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।