एक्जिट प्वाइंट पर रुकेंगी बंगाणा की बसें

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

ऊना – ऊना मुख्यालय पर नया बस अड्डा बनने के बाद नए बस ठहराव रूट निर्धारित किए गए हैं। ऊना शहर में ऊना-नंगल रोड पर पुराना बस अड्डा के एंट्री गेट के सामने गुरुनानक ढाबा के पास और ऊना-हमीरपुर नेशनल हाई-वे पर रेड लाइट चौक के समीप पुराना बस अड्डा के एक्जिट प्वाइंट पर बंगाणा की ओर जाने वाली बसों के लिए बस ठहराव बनाया गया है। हालांकि इससे पहले नया बस अड्डा बनने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रवैया अपनाया था। कहीं पर भी बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े नहीं होने दिए जा रहे थे। इससे चलते वाहन चालकों के साथ ही आम जनता को समस्या झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब नए बस ठहराव शहर में बनाए गए हैं, ताकि कुछ हद तक समस्या का समाधान हो सके। यह निर्णय नेशनल हाई-वे अथारिटी के साथ विचार-विमर्श के बाद ही लिया गया है। वहीं, अब इसके बाद नेशनल हाई-वे अथारिटी की ओर से जेबरा लाइन और हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से बस ठहराव के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि नए बस ठहराव बनाए गए हैं। एनएच और एचआरटीसी की ओर से आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App