एक नजर

By: Dec 3rd, 2019 12:01 am

पंजाब मेें सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी

शाहपुरकंडी। पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की 2020 की सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी लिस्ट में कर्मचारियों को 2020 में (सी-एल एवं अनड लीव) के अलावा 25 छुट्टियां मिलेंगी, जिसमें दो जनवरी गुरु गोबिंद सिंह प्रकाशोत्सव, 26 जनवरी रिपब्लिक डे, नौ फरवरी गुरु रविदास प्रकाशोत्सव, 21 फरवरी महाशिवरात्रि, नौ मार्च होली,  दो अप्रैल राम नवमी, छह को महावीर जंयती, दस को गुडफ्रई डे, 13 को बैशाखी एवं डा. बीआर अंबेडकर जंयती, 25 मई ईद, 26 को गुरु अर्जुन देवजी शहीदी दिवस, पांच जून कबीर जंयती, पहली अगस्त बकरईद, 11 को जन्माष्टमी, 15 को इंडिपेंडेंट डे, 19 को प्रकाश पर्व (पहला) गुरु ग्रन्थ साहब जी, 17 अक्तूबर अग्रसेन जंयती, दो को महात्मा गांधी जंयती,  25 को दशहरा, 31 को वाल्मीकि जंयती, 14 नवंबर दिवाली, 15 को विश्वकर्मा डे, 30 को प्रकाशोत्सव गुरु नानक देव, 19 दिसंबर शहीदी दिवस गुरु तेग बहादुर, 25 को क्रिसमस डे, इसके अलावा तीन अगस्त को रक्षाबंधन को दो घंटे की छुट्टी रहेगी उस दिन सरकारी कार्यालय नौ की बजाय 11 बजे खुलेंगे।

22 दिसंबर को मनाएंगे पेंशन दिवस

शाहपुरकंडी। स्टेट पेंशनर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की एक विशेष बैठक स्थानीय कार्यालय में प्रधान नेक चंद विमल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पंजाब पुलिस पेंशनर के जिला प्रधान एवं स्टेट पेंशनर वेलफेयर के जिला सचिव गुरदियाल सिंह एवं प्रीतम सिंह विशेष तौैर पर उपस्थित रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि 22 दिसंबर को पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे पंजाब के पेंशनर भाग लेंगे।

नशे और भ्रष्टाचार पर किए जागरूक

शाहपुरकंडी। समाजसेवा में अहम भूमिका निभा रहे गांव अदियाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एमएस धीमान ने की। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर थाना प्रभारी शाहपुरकंडी संदीप सलगोत्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवक ठाकुर रमन दयाल एवं योगेश्वर सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे नशे एवं भ्रष्टाचार संबंधी लोगों को जागरूक कर सामाजिक और राष्ट्रहित के कार्य से जोड़ना है। इस मौके पर बढि़या कार्यशैली एवं ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के लिए थाना प्रभारी शाहपुरकंडी संदीप सलगोत्रा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

ऑक्सीडेटिव नाइट्रोसिटिव पर किए जागरूक

अमृतसर। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के वनस्पति, पर्यावरण विज्ञान विभाग ने कॉन्फेस हाल में ऑक्सीडेटिव नाइट्रोसिटिव तनाव और हार्ट फैलियर पर एक कॉन्फेस का आयोजन किया,्र  जिसमें बड़ी संख्या में शोधकर्ताओं  ने भाग लिया। प्रो. पवन के सिंघल, प्रोफेसर, निरंजन ढल्ला चेयरमैन, इंस्टीच्यूट ऑफ  कार्डियोवास्कुलर साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा, विन्निपेग, कनाडा ने  लेक्चर  दिया।  प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और कहानी का, दीपा साही माया मेमसाब  इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर थीं। प्रो. सिंघल ने कहां कि ऑक्सीडेटिव तनाव और एंटी-ऑक्सीडेटिव तंत्रों का असंतुलन हृदय की क्षति में योगदान देता है। उन्होंने एंटी-कैंसर ड्रग डॉक्सोरूबिसिन का उदाहरण देते हुए ऑक्सीडेटिव और नाइट्रोसिटिव तनाव की भूमिका को समझायाए जो एंटी-कैंसर थेरेपी में अत्यधिक प्रभावी है, लेकिन  यही दवा का साइड इफेक्ट ऑक्सीडेटिव तनाव  द्वारा हृदय की क्षति के कारण भी  बन  जाता है। इस अवसर पर प्रो. सिंघल और दीपा साही को कुलपति, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय रशपाल ने कॉफी टेबल बुक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

राणा केपी सिंह ने सुनीं समस्याएं

नंगल। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने सोमवार को स्थानीय वार्ड नंबर सात के तहत पड़ते मौहल्ला राजनगर निवासियों से मुलाकात कर समास्याओं को सुना और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को पहल के आधार पर इन समस्याओं को दूर करने के आदेश भी जारी किए। इससे पहले राणा केपी सिंह ने राधा-कृष्ण मंदिर जाकर भगवान व स्वामी साध्वा नंद जी से अशीर्वाद लिया। उन्होंने मौहल्लावासियों को आश्वासन दिलाया कि शहर में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव से करवाए जा रहे हैं और इन विकास कार्यों में फंड की कोई कमी नही आने दी जाएगी। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता जीत राम शर्मा, संतोष शर्मा, धर्मपाल फौजी, विनोद मल्होत्रा, प्रदीप धीमान, गिन्नी औहरी, दपक नंदा, अशोक सैनी, कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी पवन चौधरी व नया नंगल पुलिस के चौकी प्रभारी सरताज सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App