एडीसी ने जांची लाहल उठाऊ पेयजल योजना

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

काम का बरीकी से किया मुआयना, स्कीम से खणी के 12 गांवों की 2500 की आबादी के ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर  उपमंडल के ग्राम पंचायत खणी के लाहल उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है जिसका लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है । यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने भरमौर के लाहल उठाऊ पेयजल योजना के निरीक्षण के उपरांत दी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने मौके पर उठाऊ पेयजल योजना की तमाम तकनीकी पहलुओं की बारीकी के साथ सहायक अभियंता के साथ विस्तारपूर्वक गहन विचार-विमर्श किया और निर्माण कार्यों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खणी के अंतर्गत आने वाले 12 गांव की लगभग 25 सौ की आबादी के ग्रामीणों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि लाहल उठाऊ पेयजल योजना पर जनजातीय उपयोजना के तहत तीन करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। जिसका अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुद्धिल नाला के पास दिन का जल स्रोत  से 100 हॉर्स पावर के दो शक्तिशाली पंपों की मदद से इस जल को उठाकर खणी में वाड़ेई में निर्माणाधीन भंडारण टैंक में एकत्रित किया जाएगा। भंडारण टैंक की क्षमता लगभग 50 हजार लीटर के करीब रहेगी। यहीं से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती राम को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को और तेज गति प्रदान की जाए और कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सहायक अभियंता शर्ती राम ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी अरसे से पेयजल सुविधा का अभाव है । इस पेयजल योजना को जल्द ही तैयार  कर लोक अर्पित किया जाएगा और लाहल क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App