एमआई-17 से जलोड़ी टनल का सर्वे, डेनमार्क से पहुंचा हेलिकाप्टर।

By: Dec 18th, 2019 6:22 pm

10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रे पर प्रस्तावित टनल के निर्माण को लेकर कमदताल शुरू हो गई है। मनाली-लेह के बीच बनने वाली तीन सुरंगों के जियोलॉजिक सर्वे के लिए बुधवार को वायु सेना का एमआई-17 हेलिकाप्टर आया और इस दौरान जलोड़ी दर्रा टनल का भी सर्वेक्षण किया गया। एक्स-रे नुमा इस सर्वे में जलोड़ी दर्रा के अंदर कितनी बड़ी चट्टानें और कितने पानी की मात्रा है, इसका पता लगाया गया। बुधवार को मौसम खुलने पर डेनमार्क से लाए गए आधुनिक एंटीना से लैस एमआई-17 जलोड़ी दर्रा के भीतर का सर्वेक्षण किया गया। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से यह सर्वे गुप्त रखा गया है। मनाली-लेह के साथ जलोड़ी दर्रा टनल का सर्वेक्षण केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया गया। बता दें कि टनल के निर्माण को लेकर फरवरी, 2014 को सर्वे पूरा हो गया है, जिसके आधार पर डीपीआर भी केंद्र सरकार को भेजे हुए छह साल हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App