एयरपोर्ट में अड़चनें राजनीतिक ड्रामा

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

सीएम के बयान पर कांग्रेस व अन्य दलों ने खोला मोर्चा; बोले, जनता को कर रहे गुमराह

मंडी- मंडी जिला के बल्ह घाटी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान के बाद राजनीति गरमाना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बल्ह में एयरपोर्ट को लेकर पेश आ रही अड़चनों के बयान के बाद कांग्रेस व अन्य दलों ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया है। कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों व किसान सभा का कहना है कि बल्ह की जनता पहले ही बल्ह में एयरपोर्ट को लेकर विरोध कर रही है, क्योंकि इसकी वजह से हजारों बीघा बेशकीमती भूमि बंजर हो जाएगी। वहीं हजारों लोग विस्थापित हो जाएंगे, लेकिन सरकार इस बात को ध्यान में नहीं रख रही है। उधर, कांग्रेस ने बल्ह में हवाई अड्डे के  निर्माण को लेकर अब तक की प्रक्रिया को राजनीतिक ड्राम करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बल्ह में हवाई अड्डा भाजपा के बयानों और राजनीति तक ही सीमित है। मंडी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि  इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज घोषणाओं व बयानों तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनाना अच्छी बात है, लेकिन सीएम द्वारा कभी सैद्धांतिक मंजूरी मिलने व कभी तकनीकी दिक्कतों का हवाला देने के बयानों से जनता भी उलझ गई है। जनता खुद इस पसोपेश में है कि अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा भी या नहीं। दीपक शर्मा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए ही एयरपोर्ट को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणाओं के बाद इस पर अमलीजामा भी पहनाना चाहिए, लेकिन अब तक सरकार मात्र घोषणाओं में ही हवाई अड्डा बनाती आ रही है। लोक सभा चुनावों के दौरान सरकार ने इस मुद्दे को उठा कर लोगों को गुमराह किया और अब मुख्यमंत्री किसी दूसरी जगह की बात कर फिर लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बल्ह में एयरपोर्ट बनाने की कीमत ज्यादा है तो फिर मुख्यमंत्री यहां पर ही एयरपोेर्ट बनाने को क्यों अडिग हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से कांग्रेस की मांग है कि एयरपोर्ट सभी बातों व जनता को ध्यान में रख बनाया जाए और मुख्यमंत्री इसे लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और सांसद मंडी जिला की जनता को अब तक गुमराह करते आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App