एसएचओ सुभाष शर्मा को डीजीपी डिस्क अवार्ड

By: Dec 3rd, 2019 12:10 am

उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने को नरुंह के जांबाज को मिला सम्मान

बंगाणा, सुजानपुर टीहरा-उपमंडल बंगाणा की पंचायत मलांगड़ के गांव नरूंह के सुभाष शर्मा को पुलिस में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए शिमला में संपन्न हुए हिमाचल पुलिस स्थापना दिवस  समारोह के  दौरान डीजीपी सीता राम मरडी द्वारा डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। किसान परिवार से संबंध रखने वाले सुभाष शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ लठियाणी से की। बीए ऑनर करने के उपरांत शास्त्री संस्कृत कालेज डोहगी से की। पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरांत कांगड़ा, बद्दी, ऊना, भारतीय रिजर्व वाहिनी वनगढ़ समेत अन्य जिलों में सेवाएं देने के उपरांत वर्तमान में सुभाष शर्मा सुजानपुर थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। सुभाष शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरांत अपराधियों की धर पकड़ करना और कानून व्यवस्था को बनाए रखना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहा। इस उपलब्धि का श्रेय सुभाष शर्मा ने अपनी माता विद्या देवी और पिता दीनानाथ समेत शिक्षा प्रदान करने वाले अध्यापकों को दिया है। वहीं इस उपलब्धि के लिए मलांगड़ पंचायत प्रधान रजिंद्र शर्मा, डोहगी के प्रधान केसर चंद, उपप्रधान सुदर्शन शर्मा, तनोह पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, प्रेस क्लब बंगाणा के प्रधान अनिल ठाकुर, महासचिव जोगिंद्र देव आर्य समेत अन्य सदस्यों ने सुभाष शर्मा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App