एसडी स्कूल में नाटियों पर धमाल

By: Dec 15th, 2019 12:30 am

स्कूल में सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, होनहारों पर बरसे इनाम

दुलैहड़ – संतोषगढ़ के एसड़ी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल व संस्कृत महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती  वंदना से की गई। इसके बाद विदुषी ओर साथियों द्वारा स्वागत गीत और रिधि ओर साथियों द्वारा स्वागत नृत्य किया। वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और आए हुए अभिभावकों व मेहमानों आभार जताया। इसके अलावा  प्रधानाचार्य  ने विद्यालय  के विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी अभिभावकों के साथ साझा की। उसके वाद मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल व संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य हैं तथा विद्यार्थी जीवन से ही भविष्य की नींव रखी जाती है। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए गए। इसमें सबसे पहले मोमिन नें सुन चरखे मिट्ठी मिट्ठी कूक गाना गाया। समृधि और साथियों द्वारा समूह नृत्य, इशिता ओर धनुश्री ने नाटियां पेश कर आए हुए अभिभावकों का मन मोह लिया ओर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा निधि द्वारा लोकों न ए कहर गुजारो, प्रियंका व साथियों द्वारा हिमाचली नाटी पेश कर लोगों को झुमनें पर मजबूर कर दिया ओर खूब बाह-बाही बटोरी। कीर्ति ओर साथियों द्वारा पंजाबी नृत्य, श्रुति व साथियों द्वारा पुलवामा अटैक पर नाटक पेश कर आए हुए सभी अभिभावकों को देश के वीर जवानों की याद दिलाई। भूपेंद्र सूर्य द्वारा गाना मैं लज्ज पालां दे लड़ लग्गी हां की प्रस्तुति दी। स्मृधि ओर साथियों द्वारा समूह नृत्य कठपुतली, इसके अलावा दीक्षा ओर साथियों द्वारा गिद्दा, गुरदित्त, इशान, मोहित, चंदन, प्रफुल ओर शिवांश द्वारा भांगड़ा परस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने करीव 26 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी डा. सुदर्शन वर्मी ने मेडिकल ग्रुप में टोपर आने वाले बच्चे अदिशा को 11 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में पीजीआई में कार्यरत डा. निधि शर्मा को एसडी सभा की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा, उपप्रधानाचार्य इकवाल सिंह, संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शेखर दत्त, एसएमसी प्रधान शिव कांत पराशर, एसडी सभा के पदाधिकारी विक्रम चब्बा, नरेश चब्बा, डा. एसके वर्मी, लक्ष्मण सैणी, प्रो. हजारी लाल  कौशल, पुलिस चौकी संतोषगढ़ प्रभारी प्रदीप सिंह, मास्टर मलकियत सिंह, अश्वनी, प्रदीप, प्रभु चेतन्य जोशी व राजीव भारद्वाज, संजीव, शरत चंद्र, संजीव, कपिल, पूजा, अनिता, रेखा, संदीप, रेणु, एकता सहित अन्य गणमान्य लोेग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App