ऑनलाइन शॉपिंग से हिमाचल खा रहा एक करोड़ की दवाएं

By: Dec 5th, 2019 7:01 pm
अब लगी रोक, प्रदेश फार्मेसी काउंसिल ने दिए अब चैक रखने के आदेश

शिमला-जूते, कपड़े खरीदने में ही नहीं बल्कि ऑन लाइन दवा खरीदने में हिमाचल पीछे नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हिमाचल एक करोड़ की दवा खा जाता है। ये हर वर्ष का रिकॉर्ड है जिसमें कई बीमारी को लेकर हिमाचलियों द्वारा दवाएं खरीदी जा रही हैं। बहरहाल अभी मेडिसिन ऑन लाइन शॉपिंग को लेकर लगाई गई रोक के बाद अब प्रदेश फार्मेसी काउंसिल ने भी प्रदेश में दवाआें खरीदारी को लेकर चैक रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश की ओर से भी कोर्ट में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक शपथपत्र दायर किया गया था। जिसमें प्रदेश फार्मेसी काउंसिल की ओर से प्रदेश सरकार को सौंपे गए शपथपत्र में लिखा गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग के क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं। फिलहाल प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग की तस्वीर पर गौर करें तो राज्य में सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग उच्च तबके के द्वारा सबसे ज्यादा की जा रही है। जिसमें डॉक्टर से पर्ची लिखवा कर उसे कंपनी को भेज दिया जाता है और वह उन दवाआें को भेजता है। प्रदेश फार्मेसी काउंसिल ने साफ किया है कि   दवा खरीदारी में फार्मासिस्ट का कोई सहयोग ही नहीं बताया गया है। इसमें एक कॉमन सेल्ज़ कर्मचारी दवा खरीदारी में काम करता है जो मेडिसिन एक्ट के तहत नहीं किया जा सकता है। हालांकि अब ड्रग इंस्पेक्टर भी इन बिंदुआेें पर नज़र रखने जा  रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग में दवा खरीदारी को लेकर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी दो कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाइन दवा खरीदारी पर उनहें कटघरे में खड़ा किया गया है। उधर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल ने भी प्रदेश सरकार को लिखा है कि ऑन लाइन शापिंग को लेकर जनता को भी जागरूक करना जरूरी है। जिसमें उन्हें बताया जाना चाहिए इसके क्या- क्या हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। जनता को ये भी मालूम नहीं होता है कि जो दवाएं ऑनलाइन के माध्यम से आ रही है उसका क्या साइडइफेक्ट शरीर पर हो सकता है।

ऑनलाइन दवा खरीदारी पर अब प्रदेश में चैक रखा जाएगा। कोर्ट को भी स्टेट फार्मेसी काउंसिल की ओर से एक शपथपत्र सौंपा गया था। अब मेडिसिन ऑनलाइन शॉपिंग पर रोक लगा दी गई है।

गोपाल शर्मा, अध्यक्ष, स्टेट फार्मेसी काउंसिल

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App