ओपीडी के बाहर फर्श पर बैठी गर्भवती

By: Dec 13th, 2019 12:22 am

चंबा – पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में गुरुवार को हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच डाक्टर के इंतजार में गर्भबती महिलाएं थक कर फर्श पर बैठ गई। मेडिकल कालेज चंबा में गुरूवार के दिन ही नहीं पिछले कई दिनों से गर्भवती महिलाओं को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिला के दुर्गम क्षेत्रों से भरी भरकम किराया खर्च कर जांच के लिए मैडिकल कॉलेज पहुंच रही महिलाओं को ओपीडी के बाहर सुबह से इंतजार करने के  बाद बिना चैकअप के ही बैरंग लौटना पड़ रहा है। गुरूवार को भी ऐसा ही हुआ। एक गायनी चिक्तिसक  अस्पताल में मैजूद थे, लेकिन उन्हें भी ऑपरेशन डयूटी देनी पड़ी, लिहाजा ओपीडी में न पहुंच पाने के चलते चैक अप के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाड कंपा देने वाले ठंड के बीच फर्श पर इंतजार में बैठी महिलाओं ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर में चिक्तिसक न होने के चलते सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े किए है। महिलाओं का कहना है कि मैडिकल कॉलेज चंबा नाम का ही कालेज बन गया है, जहां पर रीजनल अस्तपताल जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। उधर चिक्तिसा अधीक्षक मेडिकल कालेज चंबा विनोद शर्मा का कहना है कि  गुरूवार को गायनी चिक्तिसक की ऑपरेशन डयूटी होने के चलते दिक्कते झेलनी पड़ी। कॉलेज में गायनी के तीन अन्य डॉक्टर ज्वायन कर गए हैं, कॉलेज में जल्द ही गायनी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App