कंडक्टर ने उपनिरीक्षक को जड़ा मुक्का

पे बिल मांगने पर आग बबूला हुए परिचालक ने जमकर पीटा; कपड़े भी फाड़े, पुलिस में दी शिकायत

हमीरपुर – हमेशा चालक-परिचालकों के किसी न किसी लफड़े को लेकर सुर्खियों में रहने वाला हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल इस बार मामला यहां तक पहुंच गया है कि निगम के डिपो के कंडक्टर ने बस उपनिरीक्षक के साथ हाथापाई कर दी है। इसके चलते उपनिरीक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। उपनिरीक्षक ने कंडक्टर के खिलाफ बलद्वाड़ा पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, निगम ने संबंधित कंडक्टर को ड्यूटी से उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर डिपो की मंडी-हमीरपुर बस बुधवार शाम पौने पांच बजे जैसे ही भांवला चौक पर पहुंची, तो सरकाघाट डिपो के उपनिरीक्षक ने बस को चैकिंग के लिए रोक लिया। उसी समय तीन सवारियां बस से उतर गई। जब सवारियों से टिकट मांगा, तो उनके पास कोई भी टिकट बरामद नहीं हुआ। ऐसे में बस के कंडक्टर से उपनिरीक्षक ने पे-बिल मांगा, तो वह उनसे उलझ गया और देखते ही देखते उसे पंच जड़ दिए व कपड़े फाड़ दिए। इसके चलते उपनिरीक्षक ने इसकी सूचना सबसे पहले हमीरपुर डिपो के तकनीकी प्रबंधक को दूरभाष के जरिए दी और उसके उपरांत बलद्वाड़ा पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाने चले गए। हालांकि निगम के तकनीकी प्रबंधक को भी जब कंडक्टर के कारनामे की सूचना मिली, तो उन्होंने कंडक्टर को ड्यूटी से उतार दिया है और मामले की जांच शुरू करवा दी है, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।