कंडाघाट कालेज को मिला नया भवन

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

कंडाघाट – शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने युवाआें का आह्वान किया कि वे विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्राप्त शिक्षा को रोजगार का माध्यम बनाने के साथ-साथ समाज व देशहित में प्रयोग करें, ताकि समग्र विकास के साथ-साथ संपन्न राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सके। सुरेश भारद्वाज गुरुवार को सोलन जिला के कंडाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। सुरेश भारद्वाज ने इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस भवन निर्माण पर 7.97 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को समग्र रूप से बुद्धिमान एवं क्रियावान बनाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं हिमाचली लोकाचार एवं संस्कृति की भी जानकारी प्राप्त हो। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश का सबल एवं उत्तरदायी नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयास तभी फलीभूत होंगे जब अध्यापकों और अभिभावकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक, जहां बच्चों को घर पर लोकाचार एवं पारिवारिक मूल्यों पर दृढ़ रहना सीखा सकते हैं। वहीं विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर अध्यापक छात्रों को नैतिक मूल्यों की जानकारी प्रदान कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। एक ओर, जहां ग्रामीण स्तर तक शिक्षा अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है वहीं चरणबद्ध आधार पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए इस अवधि में 7100 नए अध्यापक भर्ती किए गए हैं। प्राथमिक स्तर पर प्री-नर्सरी कक्षाएं आरंभ की गई हैं। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि मंडी व शिमला से कलस्टर कक्षाएं आरम्ंभ की जा चुकी हैं। उन्होंने महाविद्यालय के प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App