कंडाघाट में 50 महिला हाकी खिलाडि़यों को सम्मान

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

कंडाघाट- मेजर ध्यान चंद हॉकी सोसायटी कंडाघाट द्वारा सोमवार को कंडाघाट स्थित फाल्कन होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के पुत्र ओलंपियन अशोक कुमार ध्यान चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ ओलंपियन सरदार अजीत सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी साक्षी व अदिति सहित 50 हाकी महिला खिलाडि़यों को सम्मानित किया। सोसायटी के चेयरमैन रजनीश कौशिक, प्रधान मनीष सूद व महासचिव अनिल वशिष्ठ ने मुख्यातिथि सहित विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। समारोह के शुभारंभ पर सोसायटी के पैटर्न चीफ व जिला हाकी संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह चंबयाल ने अपने संबोधन में बताया कि सोसायटी की स्थापना 2010 में की गई थी। उन्होंने बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य हाकी को बढ़ावा देना है। नई युवा पीढ़ी नशे का सेवन करके अपने जीवन को खराब न करे। इस अमूल्य जीवन को उन कार्य में लगाए जो आप को एक मानव इनसान होने का गर्व प्रदान कर सके व उनके द्वारा जो कार्य करे वो देश के हित में हो, समाज के हित में हो, माता पिता के हित में हो। यह बात तीन बार विश्व कप खेल चुके व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हाकी के जादुकर मेजर ध्यान चंद के पुत्र ओलंपियन अशोक कुमार ध्यान चंद ने अपने दो दिवसीय हिमाचल के दौरे के दौरान कंडाघाट में मेजर ध्यान चंद हाकी सोसायटी कंडाघाट द्वारा आयोजिय सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही। ओलंपियन अशोक कुमार ध्यान चंद ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के तरफ जल्द आकर्षित हो जाती है, जिसके सेवन के बाद शरीर पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि सभी नशे से दूर रहे। इस दौरान फालकन होटल के चेयरमैन एचएस भंगू इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी तरफ से मेजर ध्यान चंद हाकी सोसायटी को 21 हजार रुपए दिए। इसके अलावा हाकी वाइट सोसायटी सोलन ने भी सोसायटी को 3100 रुपए दिए। इस सम्मान समारोह में सोसायटी के पैटर्न चीफ रणधीर सिंह च बयाल, चेयरमैन रजनीश कौशिक, प्रधान मनीष सूद, उपाध्यक्ष नीरज सिन्हा, महा सचिव अनिल वशिष्ट, प्रेस सचिव ललित वर्मा, रोहित गोयल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र, वरिष्ठ दीपक अग्रवाल, दीपक ठाकुर, संजय ठाकुर, राजकुमार  सहित सभी सदस्यों के परिजन व हाकी खेलने वाले खिलाड़ी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने वालों को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ओलंपियन अशोक कुमार व ओलंपियन सरदार अजित सिंह ने कंडाघाट क साक्षी जिसने हॉकी में 12 राष्ट्रीय व अदिति जिसने 5 राष्ट्रीय स्तर पर खेला है को मेजर ध्यान चंद की फोटो देकर सम्मानित किया। साथ ही सोसायटी के प्रधान मनीष सूद व पेटर्न चीफ रणधीर सिंह चंबयाल को हाकी दे सतारे व फीफा दे सतारे पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 50 प्लस महिला खिलाडि़यों को भी मुख्यातिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कंडाघाट के ये खिलाड़ी दिखा चुके है दम

मेजर ध्यान चंद हाकी सोसायटी के मार्ग दर्शन व प्रशिक्षण तथा प्रोत्साहन से 18 खिलाड़ी जो कि कंडाघाट के ही रहने वाले है अभी तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके है इनमें साक्षी जिसने 12 राष्ट्रीय जबकि अदिति ने पांच राष्ट्रीय, पूनम ने पांच राष्ट्रीय व एक अंतरराष्ट्रीय, स्मृति ने सात राष्ट्रीय, नोरवी ने 16 राष्ट्रीय, साहिल ने पांच राष्ट्रीय, सुनिधि ने सात राष्ट्रीय, आर्यन ने तीन राष्ट्रीय , निधि ने तीन राष्ट्रीय, रक्षा ने तीन राष्ट्रीय ,हर्ष ने दो राष्ट्रीय, चारू ने दो राष्ट्रीय, हर्ष कुमार ने दो राष्ट्रीय, रजनी ने एक राष्ट्रीय, हेमा ने एक राष्ट्रीय, ललिता ने एक राष्ट्रीय, स्नेहलता ने तीन राष्ट्रीय व अच्चरि ने दो राष्ट्रीय मैच खेले है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App