कंपार्टमेंट की दो हजार लेेट फीस लेने का विरोध

By: Dec 3rd, 2019 12:27 am

धर्मशाला में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राहत को शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं में जमा दो के छात्रों से कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन प्रपत्र के लिए विलंब शुल्क सहित 450 के बजाय 2450 परीक्षा वसूले जा रहे है।  इसमें लेट फीस दो हजार रुपए रखी गई है, । एबीवीपी ने 450 की बजाय 2450 वसूलने वाली फीस को कम करके छात्रों को लेट फीस में राहत देने की बात कही है। इस विषय में स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। एबीवीपी के जिला संयोजक का कहना है कि छात्रों को जल्द सुविधा प्रदान न करने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दे दी गई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि लेट फीस के कारण छात्रों को दिक्कत  हो र ही है, बोर्ड की तरफ से कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App