कब्जों को नियमित करो, दो-दो बिस्वा जमीन दो

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

मंडी – वाल्मीकि एवं दलित विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सूद ने कहा कि समाज में अहम योगदान देने वाले वाल्मीकि समुदाय के परिवारों को सरकार जीवन बसर करने के लिए कम से कम दो बिस्वा जमीन मुहैया करवाए और सिर छिपाने के लिए किए गए कब्जों को नियमित करे। सुरेश सूद ने राज्य व केंद्र सरकार से मांग की है कि वाल्मीकि समुदाय को आउटसोर्स के आधार पर काम पर न रखकर एक पालिसी के तहत नौकरी दी जाए और कार्य निष्पादन के दौरान उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इन वर्गों की मांगों को उठाया जाएगा। मंडी जिला के कटिंडी पंचायत के तहत रुंझ गांव में वाल्मीकि एवं दलित विकास समीति द्वारा आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन शिविर में वाल्मीकि व दूसरे दलित वर्गों की समस्याओं पर विचार किया गया। इस मौके पर उपस्थित समीति के मुख्यातिथि सुरेश सूद ने कहा कि दशकों से वाल्मीकि समुदाय में समाज में अहम कड़ी बन कर सेवाऐं दे रहा है, लेकिन इस वर्ग की अनदेखी होती रही है। वाल्मीकि समुदाय के अधिकतर परिवारों के पास सिर छुपाने के लिए रिहायशी मकान बनाने तक को जमीन नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित समीति की प्रदेश अध्यक्ष पूनम ने कहा कि वाल्मीकि समुदाय के लोगों को बहुत ही विकट परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है। जिससे सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने दलितों के लिए बोर्ड व निगमों में भी प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई। वाल्मीकि एवं दलित विकास समिति के संस्थापक चंद्रवीर कागरा ने इस मौके पर प्रदेश भर से आए विभिन्न दलित संगठनों के प्रमुखों का स्वागत किया और वाल्मीकि समुदाय से जुड़े लोगों को आउटसोर्स आधार पर नौकरी पर रखने पर विरोध जताया। उन्होंने वाल्मीकि समुदाय के उन लोगों के लिए धारा 118 की मंजूरी से छूट देने की मांग को जो 25 साल से ज्यादा समय से हिमाचल में रह रहा है। इस मौके पर वाल्मीकि एवं दलित विकास समिति के राष्ट्रीय महामंत्र महेश नारायण, कोषाध्यक्ष शिव नारायण, राष्ट्रीय सचिव डा. आनंद कागरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता पारो देवी, वाल्मीकि महासंघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अंकुश घोष, प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश कुमार, वाल्मीकि सभा सुंदरनगर प्रधान राजेशवर पहवाल, समीति के मुख्य सलाहकार जोम सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App