कम दामों पर उपलब्ध हों दवाइयां

By: Dec 7th, 2019 12:04 am

  -डा. विनोद गुलियानी, बैजनाथ

यह तथ्य झुठलाया नहीं जा सकता है कि अपने देश में ऐथिकल व जेनेरिक दोनों प्रकार की दवाइयां बनती हैं। अतः चाहे कोई भी प्रकार हो, मरीज को जांची-परखी गुणवत्ता वाली दवाई कम से कम रेट पर ही मिलनी चाहिए। दवाई का थोक-परचून का अंतर पारदर्शिता मांगता है। यह सब सरकार के दायरे में आता है। जब न अधिक रेट, न कमीशन, न कोई शक तो मरीज- डाक्टर का सौहार्द पूर्वक रिश्ता फिर से पटरी पर। बस हर ओर से थोड़ी ईमानदारी की आवश्यकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App