करियर प्वाइंट के तीन युवा सेना में

बंगाणा –करियर प्वाइंट डिफेंस अकादमी बंगाणा के तीन युवा हरी वर्दी पहनेंगे। अकादमी के तीनों युवा भारतीय सेना में क्लर्क पद के लिए चयनित हुए हैं। प्रधानाचार्य कै. पीसी शर्मा ने बताया कि हाल ही में सेना के विभिन्न केंद्रों में हुई लिखित परीक्षा में अकादमी के तीन युवा क्लर्क पद के लिए उत्तीर्ण हुए है। इनमें गलोड़ से नरेंद्र सिंह, बड़सर से रोहित धीमान व नादौन से अभिषेक शर्मा शामिल है। अकादमी के प्रबंधक मनोज कुमार ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अभी तक अकादमी के 715 युवा भर्ती होकर देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकादमी पिछले दस वर्षों से आर्थिक रूप से गरीब युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है। इसमें अब तक 84 युवा सेना में चयनित हो चुके है और वर्तमान में भी युवा प्रशिक्षण ले रहे है। ऐसे युवा अब भी अकादमी में आकर निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकते है। इस मौके पर अध्यापिका रंजना शर्मा, अध्यापक शुभम शर्मा, अरविंद कुमार व परिजन बलवीर सिंह उपस्थित रहे।