करुणामूलक नौकरियों परमांगी सूचनाएं

By: Dec 7th, 2019 12:02 am

शिमला। राज्य के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में करुणामूलक आधार पर नौकरियों के मामलों को लेकर फील्ड कार्यालयों से सूचनाएं मांगी गई हैं। विभाग को शिकायतें मिली हैं कि फील्ड कार्यालयों से करुणामूलक नौकरियों के आवेदन आगे नहीं आ रहे हैं, जिस कारण लोगों के काम रुके हुए हैं। इस पर विभागीय मुख्यालय से सभी कार्यालय अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे उनके पास रुके पड़े करुणामूलक के मामलों को तुरंत आगे भेजें। इसमें कहा गया है कि जो आवेदन पहले आए हैं, उनको वरिष्ठता के आधार पर मुख्यालय को भेजा जाए, ताकि उनको  निपटाया जा सके। बता दें कि आईपीएच विभाग में करुणामूलक आधार पर नौकरियों के मामले काफी संख्या में लटके हुए हैं। सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दे रखे हैं कि वे तय नियमों के अनुसार इन मामलों को चरणबद्ध ढंग से निपटा दें। इन मामलों को निपटाकर सूचना वित्त  विभाग को भेजने के लिए कहा गया है। सरकार का निर्णय है कि संबंधित महकमे खुद करुणामूलक नौकरियों के मामलों को नियमों के अनुसार निपटाएंगे। पहले वित्त विभाग ही इन मामलों को निपटाता था, लेकिन वित्त विभाग की कई तरह की आपत्तियां रहती थीं, जिससे मामले लटके रहते थे। अब क्योंकि विभागों को ही यह जिम्मेदारी दे दी गई है, फिर भी इन मामलों में त्वरित कार्रवाई नहीं हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App