कर्ज के केस 25 तक निपटाएं

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला भर के बैंकों को जारी किए निर्देश

सोलन – उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि जिला में कार्यरत सभी बैंक 21 दिसंबर से पूर्व विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त बुधवार को सोलन में जिला के अग्रणी यूको बैंक की 157वीं जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लंबित ऋण के मामलों को 25 दिसंबर तक निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि ऋण एवं अन्य योजनाओं के तहत लंबित मामलों को बैंक द्वारा समयबद्ध सीमा में निपटाया जाना चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में बैंक अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बैंक अधिकारियों सहित अन्य को इस बैठक के महत्त्व को समझना चाहिए। अकारण बैठक से  अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में अधिकारी अपने प्रतिनिधि को न भेजकर स्वयं उपस्थित हों, ताकि विभिन्न योजनाओं की प्रगति का वास्तविक जायजा लिया जा सके। केसी चमन ने जिला में कार्यरत सभी बैंकों के अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा यह सुनिश्चित बनाएं कि पात्र लाभार्थियों को ऋण समय पर प्राप्त हों। उन्होंने जिला सलाहकार समिति तथा यूको आरसेटी की त्रैमासिक बैठक निश्चित माह के दूसरे मंगलवार को करवाने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने यूको बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक कुनिहार के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों में ई-स्टांपिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।  बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में सितंबर तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 214418 खाते खोले गए हैं। इस अवधि में 181827 कार्ड भी जारी किए गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से 231350 लाभार्थी जुड़े है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 139392 तथा अटल पेंशन योजना से 23534 लाभार्थी जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिले में सितंबर तक 9348 खाते खोले गए हैं। इस अवधि में योजना की शिशु श्रेणी के तहत 1534.69 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना की किशोर श्रेणी में 10562.56 लाख रुपए तथा 10410.11 लाख रुपए तरुण श्रेणी में स्वीकृत किए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक संजीव मारिया ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंकर्ज समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक राजीव कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी आरके गौतम, जिला राजस्व अधिकारी प्रोमिला धीमान, अन्य अधिकारी, यूको आरसेटी के निदेशक विक्रम ठाकुर सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।