कल से जांचा जाएगा पशुओं का स्वास्थ्य

ऊना-जिला ऊना के पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुपालन विभाग बहु-उददेशीय पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने जा रहे हैं। इन शिविरों में पशु की निःशुल्क जांच की जाएगी और दवाएं भी फ्री में प्रदान की जाएंगी। शिविर के दौरान पशुओं के खून व गोबर की जांच का भी इंतजाम रहेगा। यह जानकारी पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. जय सिंह सेन ने बुधवार को यह जानकारी दी। डा. सेन ने कहा कि कैंपों के दौरान पशुओं के लिए प्रदान की गई एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी, जिसमें पशुओं के जांच की सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के साथ पशुपालन विभाग के सर्जरी, गायनी, मेडिसिन तथा पैथोलोजी डाक्टर भी उपस्थित रहेंगे। 13 दिसंबर को पहला कैंप पशु चिकित्सालय ललड़ी में लगेगा और इसके बाद 16 दिसंबर को बटूही, 19 दिसंबर को मलांगड़, 21 दिसंबर को बीटन, 27 दिसंबर को घनारी, सात जनवरी 2020 को कटोहड़ खुर्द, आठ जनवरी को बुधान, 14 जनवरी को फतेहपुर, 24 जनवरी को गुगलैहड़ तथा 25 जनवरी को टकारला में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।