कांगड़ा में इनसाफ के लिए सड़कों पर छात्र

By: Dec 5th, 2019 12:26 am

 महिला चिकित्सक के हत्यारों को फांसी पर लटकाने की उठाई मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

कांगड़ा- हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ हुए इस अपराध के संबंध में एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा के छात्र-छात्राओं ने पूरे शहर में रैली निकाल मिनी सचिवालय में पहुंच कर सुपिरिंडेंटेंड निर्भय मिश्रा के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में अपील की है कि  दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, ताकि कोई भी इनसान ऐसी हरकत दोबारा न कर सके। आज एक लड़की के साथ ऐसा हुआ कल को यह किसी अन्य लड़की के साथ भी ऐसी दुर्घटना हो सकती है। सभी छात्र-छात्राओं का अनुरोध है कि रेप के लिए कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, जब तक यह कानून नहीं बदलेगा तब तक रेप बंद नहीं होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि जो भी रेप केस का मामला सामने आए उसे लंबा न खींचा जाए और उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। छात्रों ने कहा कि सत्र में एक बैठक बिठाई जाए और बैठक में रेप में जुड़े सभी नए पुराने मुद्दों पर कार्रवाई की जाए, ताकि हमारे देश की बहू-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को  24 घंटे के अंदर सजा दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App